रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर के लतरा गांव में, पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जहां भूसा की एट गोहाल में छिपाकर शराब रखे व बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर एएलटीएफ नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा, गोपालपुर बज्रा प्रभारी एवं डीआईयू के साथ गठित टीम ने छापेमारी कर 752 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. छापेमारी लतरा गांव निवासी विवेकानंद यादव के पुत्र अंकित कुमार के भूसा की गुहाल में किया गया.
जहां से पुलिस ने रॉयलसन गोल्ड व्हिस्की के 375 एमएल वाली 312 बोतल, 180 एमएल वाली 432 बोतल एवं 750 एमएल की 8 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं कारोबारी फरार हो गए हैं. पुलिस ने मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.