IMG 20221012 WA0029

देखें वीडियो: किडनी की इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव पहुंचे सिंगापुर,रोहिणी आचार्य ने ऐसे किया स्‍वागत

DESK: राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं. वह अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ मंगलवार की शाम दिल्‍ली से रवाना हुए थे. सिंगापुर में लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ रहती हैं.

रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में अपने पिता लालू यादव को एयरपोर्ट पर जाकर रिसीव किया. वह व्‍हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे. रोहिणी ने पिता के सिंगापुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. रोहिणी ने एक छोटा वीडियो भी अपने ट्व‍िटर अकाउंट से शेयर किया है.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को सिंगापुर के लिए रवाना हुए. वे लंबे अरसे से किडनी की बीमारी से परेशान हैं. देश के डाक्टरों ने उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है. समझा जाता है कि सिंगापुर में ही यह होगा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभी डाक्टरी सलाह ली जाएगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *