IMG 20221012 WA0026

Naugachia: समाजवादियों के दिल में आज भी जिंदा हैं जेपी – प्रिंस पटेल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल के नेतृत्व में नवगछिया और रंगरा प्रखंड में युवा ग्राम संवाद एवं सदस्यता अभियान की शुरुआत किय गया है. जहां नवगछिया प्रखंड के कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार राज ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू नवगछिया के प्रभारी आर्यन सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल थे. रंगरा प्रखंड के कार्यक्रम का संचालन कन्हैया मंडल ने किया. प्रिंस पटेल ने कहा कि- यह कार्यक्रम जयप्रकाश जयंती से लेकर स्वामी विवेकानंद जयंती तक चलेगा.

इस दौरान बिहार के विकास पुरूष नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. वहीं प्रभारी आर्यन सिंह ने जेपी जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- जेपी आज भी हम सब के दिलों में जिंदा है. वहीं नविन कुमार निश्चल ने कहा कि- बिहार में आज भी जिंदा हैं जय प्रकाश. आज सम्पूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण जी का जयंती है. स्वतंत्रा संग्राम, भूदान आंदोलन से लेकर आपातकाल के खिलाफ संघर्ष तक जेपी ने अलग-अलग समय में देश को उचित मार्ग पर रखा. गांधी-नेहरू जैसे नेताओं के अभाव में जेपी ने खुद को स्वतंत्र भारत के गार्डियन में स्थापित किया.

बिना किसी पद को ग्रहण किए जेपी ने न सिर्फ भारत को एक सफल लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान दिया, इसके साथ उन्होंने इस देश में सामाजिक न्याय का बीज भी बोया. मौके पर रोबिन सिंह, रौशन कुमार यादव, रौनक कुमार, रणवीर कुमार राणा, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, दिलीप मंडल, विवेक कुमार, अनिकेत कुमार, घनश्याम मंडल, तूफानी मंडल, प्रहलाद मंडल, मिस्टर कुमार, ब्रजेश कुमार, सोनू कुमार, व अन्य कार्यकर्ताओं लोग मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *