रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के एनएच 31 नारायणपुर बस स्टैड से मधुरापुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कॉलेज चौक के समीप सोमवार की दोपहर बाद युवराज ऑनलाइन सेंटर दुकान के संचालक रायपुर निवासी युवराज आनंद उर्फ युवराज शर्मा को बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश सिंह मीणा ने ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी कर अवैध तरीके से दुकान में ऑनलाइन रेलवे टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस बारे में बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश सिंह मीणा ने बताया कि युवराज के खिलाफ आरपीएफ थाना बिहपुर में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जिसे मंगलवार को स्वास्थय जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
नारायणपुर में इससे पहले भी आरपीएफ ने मधुरापुर से एक दुकान संचालक को अवैध रेलवे टिकट के मामले में गिरफ्तार किया था। क्षेत्र में ऑनलाइन दुकान चलाने वाले अवैध तरीके से चोरी छुपे रेलवे टिकट बनाने का काम कर रहे हैं। जिसका रेलवे का आरपीएफ एवं जीआरपी मुस्तैदी से पर्दाफाश कर रही है।