रिपोर्ट – कुणाल शेखर / गुंजन कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के कस्बा खेरहि पश्चिम टोला में दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल मोहल्ले के सूखा कुआँ में एक बकरी गिर गयी थी जिसके बाद मोहल्ले के ही मोहम्मद जसीम के 26 वर्षीय बेटे मोहम्मद सद्दाम कुआं में गया जिसके बाद कुएं में गैस से वो बेहोश हो गया फिर उसे बचाने मोहम्मद सरफराज गया वो भी अंदर में बेहोश हो गया जिसके बाद दो और लोग गए जो आधे से ही वापस लौट आये. मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस को भी छतिग्रस्त कर दिया और अस्पताल में भी जमकर बवाल काटा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बताया कि 2 लोग कुएं में गिरी बकरी को बचाने के दौरान जहरीली गैस से कुएं में ही बेहोश हो गए , आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया , जहां कि किसको ने दोनों को मृत घोषित कर दीया।
दोनों व्यक्ति के परिजनों को जल्द ही सरकार के द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा दिया जाएगा ,साथ ही हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में 40 फिट से अधिक गहरा कुआं है जो सूखा है, उसमे पहले बकरी गिरी ,जिसके बाद बचाने गए सद्दाम और सद्दाम को बचाने गए सरफराज की गैस से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।