BHAGALPUR: 8वें अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगदीशपुर प्रखंड के बाबा गोनूधाम के प्रांगण मे भाजपा जगदीशपुर मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ,साथियों के साथ योगाभ्यास किया गया।शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है योग, महामारी के दौर में योग ने अपने महत्व को दर्शाया है और पूरे विश्व ने इस योग का लोहा माना है.
भाजपा जगदीशपुर के कार्यकर्ताओं ने विश्व योग दिवस संकल्प लिया रोज हम योग करेंगे और निरोग रहेंगे। इस योग कार्यक्रम मे भाजपा जगदीशपुर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार झा, विकास कुमार, वैद्यनाथ मंडल, भारत भुषण मोदी,ज्ञानवर्धन झा,शशिकांत झा,हरि प्रसाद, सेनापति राय,निगम झा,बाली कुमार, महेश ठाकुर एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने योग किया।