रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में गंगा व कोसी नदियों के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन उसके बावजूद भी की लगातार विकराल रूप देखने को मिल रही है. जहां बताया जा रहा है कि- दो प्रखंडों को रंगरा और गोपालपुर को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क, रंगरा सलुइस गेट के पास पानी की दबाव बढ़ने से धस गई है.
मंगलवार को अहले सुबह करीब 3:00 बजे पानी की रिसाव से करीब 20 के दायरे में सड़क नीचे से मिट्टी कटने के बाद धसान हो गया है और सड़क हवा में झूलने लगी है. वहां के स्थानीय लोगों ने मुखिया के साथ संबंधित विभाग को सूचना देकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि- सही से बचाव कार्य नहीं हुआ तो नवगछिया पर बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।