रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ पर श्रीपुर के पेट्रोल पंप समीप, साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में दो मोटरसाइकिल सवार गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी सुरेश मंडल के पुत्र मनोज कुमार व योगेन्द्र चौधरी के पुत्र राहुल कुमार है. जहां मनोज कुमार के बाएं पैर, हाथ, माथे व सीने पर चोट लगने से जख्मी हैं. राहुल के हाथ जख्मी है.
वहीं साइकिल सवार के मुंह पर गंभीर चोट लगने से होंठ काट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हैं. ज़ख्मी साईकिल सवार श्रीपुर के हीं पुलकित सिंह के नौकर बताए जा रहे हैं. जो रिंग बांध होकर फोरलेन के पूरब साइड से हीं पशुओं के लिए घास काटने जा रहा था. और मोटरसाइकिल सवार रूपौली में अपने बहन को छोड़ वापस घर जा रहे थे.
इसी बीच दोनों में टक्कर हो गई. घटना के दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही विवाद की स्थिति रही. मौके पर तुरंत नवगछिया थाने के एसआई मकबूल अहमद ने पहुंच कर तीनों घायलों को इलाज के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि- सभी घायलों ने निजी स्तर पर अपना इलाज करवाया है.