20220906 095441

Bhagalpur: गंगा में डूबने से 2 भाइयों की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा

रिपोर्ट – संतोष कुमार , सुल्तानगंज

BHAGALPUR: गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण ममरे फूफेरे भाई की डूबने से हुई मौत । घटना सुल्तानगंज के गंगा घाट की है. जहां सोमवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान दोनों युवक डूब गया. मृतक की पहचान गया जिले के कोच थाना इलाके के डबूर गांव निवासी गोपाल मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है. वही दूसरे डूबे हुए युवक की पहचान गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के पथ नगर निवासी विष्णु मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र विकी कुमार के रूप में हुई है.

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवक गोपाल मिश्रा के साथ गंगा स्नान कर देवघर जाने के लिए आए हुए थे, तभी अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. सोमवार को काफी खोजबीन की लेकिन इसका कुछ भी अता पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे गंगा नदी से खुद-ब-खुद शव उफन कर गंगा नदी में बहने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और शोर मचाया . जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों शव की पहचान की .

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजने की तैयारी में जुट गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *