रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पाण्डेय व सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने आज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का जांच किया. जहां एक्स-रे कक्ष, ओपीडी, दांत कक्ष, प्रसव कक्ष व इमेरजैंसी रूम निरीक्षण के दौरान मरीजों की बैड पर लगे खून व बाल देख भड़के सीएस ने साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा है.
आयुक्त ने सीएस को रोगी कल्याण समिति के गठन कराने, वहीं मरीजों के पेयजल को लेकर चपाकल को दुरुस्त कराने, आंख जांच की सुविधा व अल्ट्रासाउंड मशीन भी चालू कराने को बोले हैं. साथ हीं अस्पताल के बाहर अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक पर कार्रवाई करने की बात कहा गया.