रिपोर्ट – संजय कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है। पूरे जिले से अमृत महोत्सव की बेहतरीन तस्वीरें सामने आ रही है। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने भी झंडातोलन किया और भागलपुर के सभी लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ अहम बातें कहीं।
भागलपुर 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर सैंडिस कंपाउंड मैं जिलाधिकारी सुब्रत सेन, ने झंडातोलन किया। इस अवसर पर डीआईजी विवेकानंद, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और वरिय पुलिस अधीक्षक ने पैरेड का निरीक्षण किया। बीएमपी, होमगार्ड और जिला सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड की तैयारियां कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी। 13 अगस्त को तैयारियों का जायजा भी लिया गया था। अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस बार के कार्यक्रम की एक एक बारीकी पर विशेष ध्यान दिया गया था।
वही जिलाधिकारी ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को बताया। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने प्रशासन के द्वारा जिले की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी साथ ही साथ आने वाले वक्त में क्या कुछ किया जाने वाला है इसपर भी प्रकाश डाला। साथ ही लोगों से अपील भी को की लोकतंत्र के विकास के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा।
इस अवसर पर स्वतंत्रा सेनानियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग झंडा तोलन को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर झंडा तोलन देखने के लिए पहुंचे हुए थे। कई बच्चे सर में तिरंगा बांधे नजर आए। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास नजर आ रहा था। सबसे अच्छी बात ये रही की कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पालन किया गया।