jahrili sharab

बिहार में जहरीली शराब से फिर शुरू हुआ मौत का तांडव, बिछ गई 8 लाशें

CHHAPRA: बिहार में फिर से ज़हरीली शराब की वजह से मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। बिहार के छपरा में एक के बाद एक 8 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। इन 8 लोगों के परिजनों ने मौत का कारण ज़हरीली शराब बताया है। पहली सात मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग मामले में बिलकुल ढीला दिखाई दे रहा था लेकिन आठवीं मृत्यु के बाद से हड़कंप मचना शुरू हो गया है। बता दें की मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर वार्ड 2 के निवासी 23 वर्षीय भीष्म राय की मौत के बाद ही हंगामा शुरू हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को भीष्म राय की तबियत अचानक बिगड़ी। देर रात अचानक दस्त, उल्टी और सांस फूलने की समस्या होने लगी। पहले तो परिजनों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन तबियत बिगड़ती देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के लिए वह लोग स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां भीष्म राय को भर्ती कराया गया। वहां पहुंचने के बाद भी स्थिति में कुछ सुधार होता दिखाई नहीं पड़ा। उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में रेफर किया गया। बिना विलंब भीष्म राय के परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों के जतन के बावजूद जान नहीं बचाई जा सकी और इलाज के दौरान भीष्म राय की मृत्यु हो गई।भीष्म राय के परिवारवालों ने बताया की वो रक्षाबंधन के मौके पर पत्नी के साथ ससुराल गया था जहां तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हाल में ही शराब पीने की जानकारी भी दी।

अब ये बात सामने आई है भीष्म जैसे लक्षणों के कारण बीते दिनों 8 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। इस तरीके से मौत्का सिलसिला शुरू होने के बाद मस्जिद में एनाउसमेंट करवाई जा रही है की जिनकी तबियत खराब है वो आगे आएं और टेस्ट करवाएं। लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैयार खड़ी है। पुलिस की तरफ से ज़हरीली शराब के कारण मौत होने की बात पर मौहर नहीं लगाई गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *