20220510 130817

Bihar: नालंदा में शादी समारोह में जयमाला के दौरान दूल्हे के भाई का मर्डर,लड़की के चाचा ने पीट-पीटकर की हत्या

NALANDA: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है.जहाँ शादी समारोह में दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या की गया है.बताया जा रहा है कि-मामूली विवाद के चक्कर मे हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूरा मामला नांलदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के अकैड गांव की है.जहाँ सोमवार की रात शादी समारोह में जयमाला के दौरान हंगामा हो गया। जिसमें सरात पक्ष के लोगों ने दूल्हे के ममेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार है।घटना के बाद दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। युवक की मौत इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में हुई।

मृतक के परिवार ने बताया कि परबलपुर थाना क्षेत्र के बाना बिगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भूषण कुमार की बारात अकैड गांव गई थी। उसकी शादी किशोर प्रसाद की पुत्री के साथ हो रही थी। बारात में दूल्हे का ममेरा भाई शिवकुमार भी गया। जलमासा से बारात नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर गई। जहां जयमाला के दौरान फेन स्प्रे करने पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद मारपीट में तब्दील हो गई।

इसके बाद वधु पक्ष के लोग मोटे-मोटे बल्ले से बारातियों की पिटाई करने लगें। उसी दौरान शिवकुमार के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूल्हा व परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक लाएं। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शादी समारोह के दौरान घटना हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े:- भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूबी नवविवाहित युवती; शव की तालाश में जुटी SDRF

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *